देहरादून/ चमोली जिले के माणा गांव के निकट हिमस्खलन की घटना का जायजा लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा परिचालन केंद्र पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की और कहा कि एक्सपर्ट की टीम मौके पर भेजी गई है सभी लोग आपस में समन्वय बनाकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि केंद्र सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है केंद्र और राज्य सरकार इसमें काम कर रही हैं। एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जा रहा है जिससे सभी लोगों को सभी सूचनाएं मिल सकें। इस समय क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी हो रही है जिससे राहत और बचाव कार्य में काफी परेशानी हो रही है। आपको बता दें कि हिमस्खलन की घटना में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइज़ेशन (BRO) के कुल 57 श्रमिक प्रभावित हुए हैं। अब तक 15 श्रमिक सुरक्षित हैं, जबकि 42 लापता श्रमिकों को बाहर निकालने की कार्रवाई की जा रही है। एसडीआरएफ की एक टीम जोशीमठ से रवाना हो चुकी है। लामबगड़ में सड़क अवरुद्ध होने के कारण सेना से संपर्क कर मार्ग खोलने की प्रक्रिया चल रही है। दूसरी टीम को सहस्रधारा हेलीपैड पर अलर्ट पर रखा गया है। मौसम की स्थिति में सुधार होते ही एसडीआरएफ की हाई-एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीम को हेलीकॉप्टर से निकटतम उपलब्ध स्थान पर उतारा जाएगा। SDRF एवं जिला प्रशासन द्वारा BRO एवं सेना के साथ समन्वय किया जा रहा है। प्रभावितों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकालने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
त्यौहारों के दौरान सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए सचिव गृह ने ली बैठक, देहरादून में विशेष प्रबंध के निर्देश राज्य में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए… Read More
रुद्रप्रयाग। सिद्ध पीठ कालीमठ की काली माई की देवरा यात्रा का पारंपरिक कार्यक्रम रविवार को वृश्चिक संक्रांति पर्व पर घोषित कर दिया गया। पंचगाई समिति की महत्वपूर्ण सार्वजनिक बैठक में… Read More
राहत और बचाव कार्य शुरू*मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जनपद के थराली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बादल फटने के कारण मलबे में दबने से एक युवती के… Read More