संवेदनहीनता की हद: चौथी की छात्रा से मारपीट, शिकायत पर प्रिंसिपल की धमकी

10 साल की बच्ची के होंठ से निकला खून, बेटी के रोते मिलने से सहमी मां, प्रिंसिपल ऑफिस में मिली धमकी

रुद्रपुर

रम्पुरा स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा चार की छात्रा के साथ हुई मारपीट की घटना ने स्कूल प्रबंधन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोप है कि स्कूल की एक शिक्षिका ने 10 साल की बच्ची को बाल पकड़कर बेरहमी से पीटा, जिससे उसके होंठ से खून तक निकल आया। यही नहीं, बच्ची को सज़ा के तौर पर शाम चार बजे तक स्कूल में बैठाकर रखा गया।

रम्पुरा निवासी राहुल ने बताया कि घर लौटने में देर होने पर जब बच्ची की मां स्कूल पहुंची तो बेटी रोती हुई मिली। उसने मां को बताया कि क्लास में बाल खोलने पर प्रीत विहार निवासी शिक्षिका ने कई थप्पड़ मारे और पूरे दिन कक्षा में ही रोककर रखा।

परिजनों का कहना है कि घटना की सूचना मिलने के बाद जब मां प्रिंसिपल से शिकायत करने ऑफिस पहुंची, तो उल्टा उसे ही धमकाया गया और छात्रा का नाम काटने की चेतावनी दी गई। इससे परिवार और भी आहत हो गया।

पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है। छात्रा के पिता राहुल ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि स्कूल बच्चों को शिक्षा देने की जगह मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दे रहा है।

एसएसआई नवीन बुधानी ने बताया कि मामला संज्ञान में आ चुका है। तहरीर मिली है और जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *