मतदाता मैपिंग को सरल बनाने पर जोर: अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने समन्वय मजबूत करने के दिए निर्देश।

 देहरादून :

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में देहरादून जनपद के बीएलओ सुपरवाइजर एवं बीएलओ के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने फील्ड में कार्य कर रहे अधिकारियों से सीधे संवाद कर फीडबैक लिया और उनकी समस्याएं सुनीं।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में देश के 12 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान संचालित किया जा रहा है और निकट भविष्य में निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तराखंड में भी यह अभियान चलाया जा सकता है। इसे देखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में चरणबद्ध तैयारियां अभी से की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि मतदाता मैपिंग के लिए आउटरीच कार्यक्रम के तहत बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की नियमित समीक्षा अत्यंत आवश्यक है। जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे बीएलओ सुपरवाइजर, बीएलओ, एईआरओ एवं ईआरओ के बीच बेहतर आपसी समन्वय से ही मैपिंग का कार्य सुचारु एवं प्रभावी ढंग से पूरा किया जा सकेगा।
संवाद के दौरान विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आए बीएलओ सुपरवाइजर एवं बीएलओ ने मैपिंग के दौरान आ रही समस्याएं साझा कीं। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ईआरओ को इन समस्याओं के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही बीएलओ को दी जाने वाली ट्रेनिंग सामग्री को और सरल बनाने तथा वीडियो फॉर्मेट में उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने बीएलओ से अपील की कि वे सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नाम खोजने से संबंधित जानकारी भी मतदाताओं के साथ साझा करें, ताकि मतदाता जागरूकता बढ़ाई जा सके।
बैठक में उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी किशन सिंह नेगी, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास, ईआरओ गौरव चटवाल एवं स्मृता परमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चंद्र त्रिपाठी, एईआरओ देहरादून सुरेंद्र सिंह, अभिलाषा भट्ट सहित अन्य अधिकारी एवं बीएलओ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *