देहरादून/ गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और लोगों को फिट रहने के उद्देश्य से देहरादून जनपद के मियावाला चौक में मधु मेडिकल स्टोर ने निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया, जिसमें दर्जनों लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांचे करवाई और अपने शरीर में बढ़ते फैट की जानकारी प्राप्त की। शिविर में हेल्थ टीम ने मशीन द्वारा फैट की जांच कर लोगों को जागरूक किया। और एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया । इस दौरान मधु मेडिकल स्टोर की संचालिका मधु भरतवाण ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए कहा और कहा कि आज के दौर में अपने स्वास्थ्य के प्रति लोगों का लापरवाही बिल्कुल भी नही बरतनी चाहिए, साथ ही उन्होंने कहा कि समय समय पर अपनी शरीर की नियमित जांच करवानी भी बहुत जरूरी है।
गणतंत्र दिवस के मौके पर लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक, दिनचर्या के साथ साथ खान-पान का भी रखें ख्याल